‘आप’ ने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, विधायक राघव चड्ढा सहित पांच लोगों को बनाया उम्मीदवार

News Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी’ (आप) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, पार्टी के विधायक राघव चड्ढा और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के संकाय सदस्य संदीप पाठक को पंजाब से राज्यसभा के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि शिक्षाविद् अशोक कुमार मित्तल और व्यवसायी संजीव अरोड़ा को भी संसद के उच्च सदन के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।

राज्यसभा की 13 सीटों के लिए छह राज्यों में 31 मार्च को चुनाव होना है असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, नागालैंड और त्रिपुरा के सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है। वहीं, पंजाब के पांच सदस्यों का कार्यकाल नौ अप्रैल को खत्म हो रहा है।

Share This Article