Sanjay Singh in Judicial Custody: मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में गिरफ्तार आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ED ने आरोप लगाया है कि संजय सिंह अब खत्म हो चुकी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को मुनाफा हुआ।
संजय सिंह पर भड़के जज
कोर्ट में सुनवाई के दौरान संजय सिंह ने कहा कि आपके आदेश पर आठ दिन ED ने जांच की। आपसे (कोर्ट) कहा था कि मामले में अन्य आरोपियों से सामना कराना है। इनसे पूछिए कितने लोगों से सामना कराया है। आठ दिन में दो से तीन घंटे पूछताछ की और एक आदमी से सामना कराया।
आप नेता ने कहा कि इनके सवाल आप जरूर सुन लें। अगर इनकी मंशा जांच करनी होती तो गंभीरता से करते। मैंने एक बीमार बच्चे की मदद के लिए 1 लाख का डोनेशन दिया। उस पर सवाल किए गए हैं। ये (ED) एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट बन गया है। अडाणी के घोटालों की बात मैंने कही।
इस पर जज ने संजय सिंह को कहा कि अगर आपको इस तरह की स्पीच देनी है तो यहां आने की जरूरत नहीं। आपकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हो सकती है। संजय सिंह ने जेल में कई किताबों की मांग की है, जिनकी कोर्ट ने इजाजत दे दी।
AAP नेता संजय सिंह 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में
कोर्ट ने कथित दिल्ली एक्साइज घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में गिरफ्तार आप नेता संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
उन्हें पहले दी गई हिरासत की अवधि पूरी होने पर शुक्रवार को कोर्ट (Court) में पेश किया गया था। इस दौरान विशेष न्यायाधीश एम।के नागपाल ने संजय सिंह को जेल भेज दिया। ED ने राज्यसभा सांसद को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
ED ने आरोप लगाया है कि संजय सिंह अब खत्म हो चुकी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को मुनाफा हुआ।