‘AAP’ विधायक राज कुमार आनंद जल्द बनेंगे मंत्री, नियुक्ति को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand) जल्द ही दिल्ली मंत्रिमंडल (Delhi Cabinet) में मंत्री का पद संभालेंगे।

राष्ट्रपति (President) ने इस संबंध में दिल्ली सरकार की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी है।

गजट नोटिफिकेशन में राज कुमार आनंद की नियुक्ति की घोषणा

गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने मंगलवार को जारी गजट नोटिफिकेशन (Gazette Notification) में उनकी नियुक्ति की घोषणा की है।

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री की सलाह पर राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand) को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में एक मंत्री (Minister) के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है, जिस तारीख से वह शपथ (Oath) लेंगे, उस दिन से वह मंत्री माने जाएंगे।

राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था

गौरतलब है कि धर्म परिवर्तन कार्यक्रम (Religious Conversion Program) में अपनी उपस्थिति को लेकर हुए विवाद के बाद राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) ने मंत्रिमंडल (Cabinet) से इस्तीफा दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने पटेल नगर आप विधायक राज कुमार आनंद के नाम की सिफारिश भेजी थी।

Share This Article