नई दिल्ली : बुधवार की सुबह-सुबह आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) के दिल्ली नॉर्थ एवेन्यू स्थित घर पर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंच गई और ताबड़तोड़ रेड की प्रक्रिया शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,यह छापेमा़री दिल्ली एक्साइज घोटले के मामले में चल रही है।
ईडी-सीबीआई को निशाने पर लेते रहे हैं संजय सिंह
बताया जा रहा है कि शराब घोटाले (Liquor Scam) में ED की ओर से दायर चार्टशीट में तीन जगह संजय सिंह का नाम है। ED के कई अधिकारी घर के अंदर मौजूद हैं।
इससे पहले इसी साल मई के महीने में भी संजय सिंह के घर पर ED ने छापेमारी की थी। उस समय उनके सहयोगियों के घर और दफ्तरों पर तलाशी अभियान चलाया गया था। संजय सिंह लगातार ED और CBI को घेरते रहे हैं।
इसी केस में मनीष पहले से जेल में
संजय सिंह का कहना रहा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए विपक्ष के नेताओं को डराने का काम कर रही है। दिल्ली शराब घोटाले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पहले से ही जेल में बंद हैं। ऐसे में अब संजय सिंह ED के रडार पर हैं।