इस पंचायत सचिवालय में शुरू हुआ ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम, लगा शिविर

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महेश सिंह, BPO रविशंकर, रोजगार सेवक इरफानुल हक, जिप सदस्य प्रतिनिधि देवनारायण यादव, मुखिया राजकुमार यादव, उप मुखिया कुंदन गुप्ता, समाजसेवी सुरेंद्र मोदी, अरमान खान, रहमत खान, अरविंद सिंह,

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा : जिले के जयनगर प्रखंड के जयनगर पूर्वी पंचायत सचिवालय में मुखिया कौशर खान की अध्यक्षता में तृतीय चरण के सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मेघा भारद्वाज, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, प्रमुख अंजु देवी सहित कई लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि शिविर में आए आवेदन का त्वरित निष्पादन करके आवेदनों की प्राप्ति तथा ऑन द स्पॉट लाभुकों को लाभ दिलाना है। सरकार के निर्देशानुसार योजनाओं को पंचायत के हरेक वार्ड में विकास कार्य करना हमारी प्राथमिकता है। सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जाएगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना शिविर के तृतीय चरण की शुरुआत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार का आयोजन किया गया।

प्रखंड के पदाधिकारियों से जुड़े लोगों द्वारा अपने-अपने विभाग के स्टाल लगाए गए। शिविर में अबुआ आवास, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन, समाज कल्याण, कृषि, प्रधान मंत्री आवास, जाति आवासीय, भूमि सुधार, जेएसएलपीएस, बाल विकास परियोजना, ई श्रम योजना, शिक्षा, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि शामिल किया गया।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महेश सिंह, BPO रविशंकर, रोजगार सेवक इरफानुल हक, जिप सदस्य प्रतिनिधि देवनारायण यादव, मुखिया राजकुमार यादव, उप मुखिया कुंदन गुप्ता, समाजसेवी सुरेंद्र मोदी, अरमान खान, रहमत खान, अरविंद सिंह, सीआरआई धीरेन्द्र कुमार, राजस्व उप निरीक्षक रविश रंजन कुमार, गिरधारी प्रसाद, सुभाष कुमार सहित तमाम ग्रामीण, समाजसेवी मौजूद थे।

Share This Article