Aapki Yojana Aapki Sarkar : 12वीं की स्टूडेंट प्रिया ने गुरु जी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए दिया आवेदन

बड़कागांव निवासी सौम्य शम्मी ने भी सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना को लेकर आवेदन पत्र दिया था। उसके आवेदन पत्र को स्वीकृति प्रदान कर योजना के तहत उसे राशि दी गई। सौम्य शम्मी ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जिले के विभिन्न क्षेत्रों के पंचायतों में किया जा रहा है।

पंचायतों में लगने वाले शिविर को लेकर युवाओं खासकर विद्यार्थियों में उत्साह है। वे स्टालों में जाकर योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ उठा रहे हैं।

(Student credit card) योजना का लाभ लेने के लिए

इचाक प्रखण्ड के बोंगा पंचायत निवासी 12 वीं में पढ़ने वाली प्रिया कुमारी ने गुरु जी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (Student credit card) योजना का लाभ लेने के लिए अपना आवेदन शिविर में समर्पित किया है। वे अपने भविष्य को लेकर आशावान है।

उसने कहा कि वे क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकती है। उसने इस योजना के लिए झारखंड सरकार का आभार व्यक्त किया है।

सौम्य शम्मी ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया

बड़कागांव निवासी सौम्य शम्मी ने भी सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना (Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana) को लेकर आवेदन पत्र दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसके आवेदन पत्र को स्वीकृति प्रदान कर योजना के तहत उसे राशि दी गई। सौम्य शम्मी ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने उन्हें स्वीकृति पत्र प्रदान किया।

Share This Article