ED on Kulwant Singh’s Hideouts : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी के मोहाली (पंजाब) से विधायक कुलवंत सिंह (Kulwant Singh) के ठिकानों पर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दबिश दी है। कुलवंत रियल एस्टेट कंपनी जनता लैंड प्रमोटर लिमिटेड के MD हैं।
उल्लेखनीय है कि पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने आम आदमी पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Maan) को पत्र लिखकर कुलवंत सिंह की कंपनी जनता लैंड प्रमोटर लिमिटेड (Land Promoter Limited) को पर्यावरण क्लीयरेंस दिए पर सवाल उठा चुके हैं।
इस बीच आज सुबह ED की टीम ने कुलवंत सिंह (Kulwant Singh) के मोहाली स्थित आवास और दफ्तरों में छापा मारा है। यह कार्रवाई करीब चार घंटे से चल रही है।