दुमका: जिले सरैयाहाट थाना क्षेत्र के खोजवा गांव की बेहद मार्मिक घटना गुरुवार शाम सामने आई है। घर में शादी की तैयारियों के बीच उसी शख्स की मौत हो गई जिसकी शादी 11 दिसम्बर को होनी वाली थी।
अनियंत्रित बाईक पेड़ से टकराने से बाईक चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के हंसडीहा-देवघर मुख्य पथ पर बनहेति गांव के तीखे मोड़ पर गुरुवार को घटी।
जहां बाइक चला रहे युवक आशीष कुमार झा की की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठे युवक अभिषेक कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया।
दोनों युवक की पहचान सरैयाहाट थाना क्षेत्र के खोजवा गांव निवासी के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार आशीष अपने चचेरे भाई अभिषेक के साथ बाइक लेकर हंसडीहा अपनी शादी का कार्ड लेने आ रहा था।
इसी बीच जैसे ही वो बनहेति गांव के समीप पहुंचा ही था कि बाइक असुंतलित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।
जिससे घटना स्थल पर ही आशीष की मौत हो गयी। जबकि अभिषेक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस बल की टीम मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक आशीष की दिसंबर में शादी होने वाली थी।
मृतक के जीजा प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि 11 दिसंबर को शादी बिहार के बौंसी थाना क्षेत्र के गोलहट्टी गांव में तय हुआ था।
तीन दिन पहले ही दिल्ली से शादी को लेकर घर पहुंचा था। दिल्ली में किसी निजी कंपनी में आशीष काम करता था। इधर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जप्त कर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी।