पांकी के बथान पहाड़ी में मिला कंकाल, फोरेंसिक टेस्ट के लिए भेजा गया RIMS

Central Desk
1 Min Read

Palamu Skeleton found : पलामू (Palamu ) जिले के पांकी प्रखंड के आसेहार पंचायत के कुसड़ी गांव स्थित पुरनी बथान पहाड़ी से रविवार को एक नर कंकाल बरामद किया गया।

बरामद कंकाल को Postmortem के लिए मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medini Rai Medical College Hospital) भेजा गया था जहां से उसे वैधानिक तरीके से रांची के RIMS स्थित फॉरेंसिक साइंस लैब में भेजा गया है।

अब तक नहीं हुई है शिनाख्त

मामले में पांकी के थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि पुलिस को पुरनी बथान पहाड़ी पर एक अज्ञात कंकाल मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी।

इसके बाद सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कंकाल को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए MMCH Medininagar भेज दिया था जहां से उसे सील कर RIMS भेजा गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि कंकाल पुरुष का है। हालांकि कंकाल किसका है, इस बात की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस उसके शिनाख्त का प्रयास कर रही है। अगर 72 घंटे के अंदर नर कंकाल की शिनाख्त नहीं हो पाती है तो फिर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article