ED Interrogated Pintu and Vinod Singh: पूर्व CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू और विनोद सिंह लंबी पूछताछ के बाद ED ऑफिस से निकल गए है।
लंबी पूछताछ के बाद विनोद सिंह और पिंटू को ED ने जाने की इजाजत दे दी है। दोनों ED ऑफिस से बाहर निकले। जानकारी के अनुसार ED ने हेमंत सोरेन, अभिषेक प्रसाद और विनोद सिंह को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की।
बात दें कि विनोद सिंह के व्हाट्सएप चैट से ED को कई जानकारियां मिली हैं।
ED ने चैट्स का प्रिंट आउट निकाला है, जिसमें अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में कथित तौर पर लेन-देन से लेकर कई तरह के जिक्र हैं। विनोद सिंह के ठिकानों पर ED ने जनवरी महीने की शुरुआत में छापेमारी (Raid) कर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कई दस्तावेज जब्त किये थे।
विनोद सिंह ने पूर्व CM हेमंत सोरेन को अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए मोटी रकम के ऑफर वाले मैसेज भेजे थे।
Whatsapp पर झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की परीक्षा के अभ्यर्थियों के Admit Card सहित कई तरह के दस्तावेज भी शेयर किये गये हैं। ED ने चैट्स को अदालत में बीते बुधवार को पेश किया था।