पैरिस: फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि फ्रांस में भारतीय कोरोना वेरिएंट के लगभग 20 मामले पाए गए हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के इस वेरिएंट को प्रभावी बताते हुए कहा है कि इसमें ऐसे म्यूटेशंस पाए गए हैं जो इसे और अधिक संक्रामक बनाते हैं।
इससे बीमारी और गंभीर हो सकती है और यह वायरस वैक्सीन से मिलने वाली प्रतिरक्षक क्षमता को कम कर देता है।
उल्लेखनीय है कि भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 4 लाख से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं।
साथ ही 3000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर्स और बेड्स की कमी है।
कई प्रमुख देशों ने हालातों को देखते हुए भारत से आनेवाले यात्रियों पर रोक लगा दी है।