कोडरमा: एसोसिएशन ऑफ सर्जन कोडरमा (Association of Surgeons Koderma) इकाई की बैठक सोमवार को शिव वाटिका में आहूत की गई।
बैठक की अध्यक्षता डॉ रंजन कुमार ने किया। इस दौरान आगामी कान्फ्रेंस को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
कॉन्फ्रेंस में सर्जरी में प्रयोग होने वाले नये नये तकनीक पर ब्याख्यान प्रस्तुत करेंगे
कान्फ्रेंस एक दिसंबर से तीन दिसंबर को झुमरीतिलैया के जिमखाना क्लब में होगा, जिसमें देश भर से लगभग 250 सर्जन पहुचेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में सर्जरी में प्रयोग होने वाले नये नये तकनीक पर ब्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।
कान्फ्रेंस का थीम मरीजों के सुरक्षा और क्वालिटी इम्प्रूवमेंट पर है। मौके पर डॉ सुजीत राज, डॉ अरुण, डॉ अरुण अबोध, डॉ सुधा, डॉ राजीव कांत पांडेय मौजूद थे।