Punjab National Bank लॉकर फ्रॉड मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) लॉकर कांड में पुलिस ने मंगलवार को एक खुदरा सोना कारोबारी और फेरी करने वाला सोनू कुमार सोनी को शहर थाना क्षेत्र के रेडमा से गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी अरुण महथा ने बताया कि बैंक लॉकर कांड के जितने भी आरोपित हैं , गिरफ्त से बाहर हैं, उन्हें हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के निशानदेही पर उसके घर से करीब 330 ग्राम सोना का चैन, ब्रेसलेट तथा कान के जेवर को बरामद किया गया है।

वह फरार था और अपने पास गिरवी रखा जेवर कहीं बेचने एवं गायब करने की फिराक में लगा हुआ था।

Share This Article