रांची: सीठीयो टीओपी (TOP) के हाजत से फरार आरोपित (Accused) राजू गोप ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मिथलेश कुमार सिंह के कोर्ट में सरेंडर (Surrender) कर दिया है। इसके बाद अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
राजू गोप पुलिस को चकमा देकर 18 जुलाई की देर रात फरार हो गया था
इससे पूर्व राजू गोप को 15 जुलाई, 2020 की देर रात रांची-खूंटी मार्ग के टोरियन वर्ल्ड स्कूल के पास फायरिंग और पोस्टरबाजी करने के आरोप में पकड़ा गया था। उसे गिरफ्तार कर सीठियो TOP में रखा था। जहां से राजू गोप पुलिस को चकमा देकर 18 जुलाई की देर रात फरार हो गया था। मामले को लेकर तत्कालीन SSP सुरेन्द्र कुमार झा ने तुपुदाना थानेदार सहित तीन पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया था।
PLFI संगठन से भी जुड़ा हुआ था राजू गोप
राजू गोप पर तुपुदाना चौक पर जमीन कारोबारी लाल अशोक नाथ शाहदेव की हत्या करने, मौसीबाड़ी के समीप जमीन कारोबारी राजू कच्छप की हत्या करने,
लखन सिंह को तुपुदाना ओपी से भगाने में सरवर के साथ शामिल होने, DPS के पास पूर्व पार्षद मंगा पाहन पर गोली चलाने, तुपुदाना निवासी महेश साहू से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर उसके घर में अपने साथी के साथ फायरिंग करने का आरोप है।
राजू गोप पूर्व में PLFI संगठन से भी जुड़ा हुआ था।