पाकुड़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ के कार्यकर्ताओं ने राज्य में बढ़ती दुष्कर्म एवं अपराध की घटनाओं के खिलाफ शुक्रवार को स्थानीय गाँधी चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका।
परिषद के जिला एसएफडी प्रमुख अमित जी ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के एक साल के दौरान राज्य में लगभग 17सौ जघन्य वारदात की घटनाएँ हो चुकी हैं।
कुछ दिनों पूर्व रांची के ओरमांझी में एक युवती की हुई बलात्कार व जघन्य हत्या की घटना ने संपूर्ण राज्य को उद्वेलित कर दिया है।
एबीवीपी ऐसी घटनाओं की तीव्र भर्त्सना करती है।
साथ ही राज्य के सभी जिलों में ऐसे अपराधों को नियंत्रित करने व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर हमारा विरोध प्रदर्शन जारी है।