पाकुड़: स्थानीय केके एम कॉलेज के सेमेस्टर-6 के छात्रा-छात्राओं के परीक्षा का परिणाम नौ दिसंबर से पहले प्रकाशित करने की मांग को लेकर एबीवीपी के नगरमंत्री बमभोला उपाध्याय के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅक्टर सुरेन्द्र हेम्बरम से गुरुवार को मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने में हो रही देरी के चलते अंतिम वर्ष के छात्र -छात्राओं को बीएड के नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया में परेशानी आ रही है।
बीएड में अंक प्रमाण पत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक ही है, इसीलिए फाइनल ईयर के फाइनल सेमेस्टर के छात्रों के भविष्य को ध्यान रखते हुए विद्यार्थी परिषद की महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग है कि डिग्री थ्री स्पेशल एवं सेमेस्टर 6 के छात्रों का परीक्षा परिणाम आठ दिसम्बर तक प्रकाशित किए जाए।
साथ ही बताया कि इसे लेकर हम कुलपति के पास भी जाएँगे और उनसे भी अनुरोध करेंगे। उधर प्रिंसिपल डाॅक्टर सुरेन्द्र हेम्बरम ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है। मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौतम यादव आदि मौजूद थे।