रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखण्ड प्रदेश के 21वें प्रान्त अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाज परिवर्तन वाला संगठन है।
यह देश के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता देश का नेतृत्व कर रहा है । यह हमारे लिए गौरव की बात है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को एक्सपोज करने का काम किया है।
आज जो सकारात्मक परिवर्तन देश में हो रहा है, वह शैक्षणिक कैंपस से ही संभव है और उसका श्रेय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को जाता है।
युवा का लक्ष्य राष्ट्र के हित को ध्यान में रखकर तय होना चाहिए ।
युवा वह है जो चुनौती को स्वीकार करता है।