ABVP ने राजभवन के पास दिया छात्र हुंकार धरना, शिक्षा संबंधी मुद्दों को लेकर…

Central Desk
1 Min Read

ABVP Students Protest Near Raj Bhavan: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को Raj Bhavan के सामने छात्र हुंकार धरना दिया।

ABVP के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल (Yajnavalkya Shukla) के नेतृत्व में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र धरने में शामिल हैं।

मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों में व्याप्त शैक्षिक कुव्यवस्था को दूर करने के लिए छात्र हुंकार धरना दिया गया है। इस दौरान छात्रों ने हाथों में पोस्टर ले रखे थे।

पोस्टर में छात्र संघ चुनाव बहाल करने, JSSC CGL पेपर लीक मामले की CBI जांच कराने, समय पर सेशन कराने, राजभवन के पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप की जांच करने और झारखंड के विश्वविद्यालय में Outsourcing को बंद करने की मांग कर रहे थे। धरना खत्म होने के बाद राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

Share This Article