कल राजभवन के पास ABVP के स्टूडेंट देंगे धरना, विश्वविद्यालयों में स्थाई VC के लिए…

Central Desk
1 Min Read

ABVP Students will Protest near Raj Bhavan: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) झारखंड प्रदेश की ओर से राजभवन के समक्ष 19 फरवरी को छात्र हुंकार धरना (Student Protest) का आयोजन किया गया है।

प्रदेश मीडिया संयोजक दुर्गेश यादव ने रविवार को कहा कि ABVP झारखंड प्रदेश की ओर से स्थाई कुलपति की नियुक्ति और विश्वविद्यालय में व्याप्त विभिन्न शैक्षिक कुव्यवस्था को दूर करने के लिए Raj Bhavan के समझ छात्र हुंकार धरना-प्रदर्शन आयोजित किया है। साथ ही इसमें JSSC-CGL पेपर लीक मामले का भी विरोध किया जाएगा।

Share This Article