हजारीबाग: बरही जीटी रोड पर शुक्रवार को चलते कंटेनर (WB 11 C 8823) में आग लग गई। कंटेनर (Container) के अंदर लदा लाखों रुपये का AC जलकर नष्ट हो गया।
कंटेनर कोलकाता के शंकर लॉजिस्टिक (Shankar Logistics) से पटना जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम (Fire Brigade) पहुंच कर आग पर काबू पाया।