चतरा : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने चतरा जिले के टंडवा थाना के एएसआई ASI केशव कुमार शर्मा को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि केस डायरी लिखने और जमानत में मदद करने के नाम पर घूस लेते एएसआई को एसीबी ने गिरफ्तार किया है।
एएसआई ने मिश्रौल निवासी राजेश कुमार नाम के व्यक्ति से मारपीट मामले की केस डायरी और जमानत में मदद के नाम पर पांच हजार रुपये घूस मांगा था, जबकि राजेश कुमार घूस देने को तैयार नहीं था, और इसकी शिकायत एसीबी से की थी।
एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए एएसआई को गिरफ्तार किया।