हजारीबाग: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को हजारीबाग जिले के पेलावल ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) टीपू अंसारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के अनुसार जावेद खान ने ACB से लिखित शिकायत की थी कि वह एक मामले में प्राथमिकी अभियुक्त है।
उनका उच्च न्यायालय की ओर से जमानत के लिए आदेश निर्गत किया गया है। मामले में अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक टीपू अंसारी केस डायरी में मदद करने के लिए 40 हजार रिश्वत मांग रहे हैं।
मामले की जांच करने पर ACB ने आरोप सही पाया। इसके बाद ACB की टीम ने दो सरकारी गवाह की उपस्थिति में टीपू अंसारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।