ACB ने गिरिडीह में 5 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी को किया गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

ACB Arrest Ram Naresh Chaudhary: गिरिडीह (Giridih) जिले के तिसरी अंचल के राजस्व कर्मचारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सोमवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

अंचल राजस्व कर्मचारी राम नरेश चौधरी को ACB की टीम ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह पांच हजार रुपये रिश्वत (Bribe) ले रहा था।

बताया गया कि बढ़न यादव के जमीन के कागजात को ऑनलाइन करने के एवज में उसने 15 हजार की मांग की थी। पहली पहली किश्त के रूप में पांच हजार का भुगतान नरेश यादव ने की। इसी दौरान AC ने उसे दबोच लिया। नरेश यादव बढ़न यादव का पौत्र है। राजस्व कर्मी को गिरफ्तार करने के पश्चात एसीबी उसे साथ ले गई।

Share This Article