जमशेदुपर: एसीबी ACB की टीम ने एमजीएम थाना के एसआई मोहन कुमार सिंह को दस हजार रुपए घूस लेते मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
एनएच -33 के किनारे शिकायतकर्ता विनोद गोप से रिश्वत लेते एसआई को रंगे हाथों पकड़ा।
एसीबी की टीम ने डिमना चौक पर स्थित मोहन कुमार सिंह के घर पर भी छापेमारी की। आरोपित एसआई 2018 बैच के दरोगा हैं।
बताया जाता है कि मोहन सिंह शिकायतकर्ता विनोद गोप से एक केस को मैनेज करने के लिए एक लाख की रिश्वत मांगी थी।
इसकी शिकायत विनोद गोप ने एसीबी से कर दी। इसके बाद एसआई ने दस हजार रुपए लेकर विनोद को एनएच-33 के किनारे मिलने बुलाया।
एसीबी की टीम पूर्व से वहां मौजूद थी। पैसे लेते एसआई को रंगेहाथ पकड़ लिया गया।