DEO और कंप्यूटर ऑपरेटर को एक लाख घूस लेते ACB ने रंगे हाथ दबोचा, फिर…

Gumla News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की रांची टीम ने बुधवार को गुमला जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर (Sunil Shekhar Kujur) और कम्यूटर ऑपरेटर अनुप किंडो (Anup Kindo) को एक लाख रुपये रिश्वत (Bribe) लेते गिरफ्तार किया है।

News Aroma Media
1 Min Read

Gumla News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की रांची टीम ने बुधवार को गुमला जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर (Sunil Shekhar Kujur) और कम्यूटर ऑपरेटर अनुप किंडो (Anup Kindo) को एक लाख रुपये रिश्वत (Bribe) लेते गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि गुमला निवासी कुणाल देव बारला की पत्नी कुंती कुमारी ने ACB को शिकायत की थी कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने माघी बालिका उच्च विद्वालय के निरीक्षण के दौरान इनके खिलाफ कई आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।

इसके बाद कुंती कुमारी ने स्पष्टीकरण समर्पित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर दोष मुक्त करने का आग्रह किया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दोषमुक्त करने के एवज में एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की।

इसके बाद ACB की टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और कम्यूटर ऑपरेटर को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

 

Categories
Share This Article