रांची: Junior Engineer सुजीत कुमार राणा को गुरुवार को ACB की टीम ने ₹15000 घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया।
मामला जमशेदपुर जिले के बोड़ाम प्रखंड कार्यालय का है। सुजीत यही जेई के रूप में पोस्टेड (Posted) है।
आरोपी को अपने साथ ले गए ACB के अधिकारी
जानकारी के अनुसार, बोड़ाम प्रखंड के माधवपुर पंचायत के तेलीडीह (Telidih) गांव में तालाब के स्नानघाट निर्माण योजना में बिल भुगतान के एवज में आरोपी जेई महिला समूह से 40 हजार रुपये मांग रहा था।
महिला समूह ने मामले की शिकायत जमशेदपुर ACB टीम से की। शिकायत के बाद ACB ने मामले की जांच शुरु की।
शिकायत सही पाए जाने के बाद जेई को घूस की पहली किस्त 15 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया। ACB की टीम आऱोपी को अपने साथ लेई है।