पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख के खिलाफ ACB जांच का आदेश

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शुक्रवार को पथ निर्माण विभाग के पदेन प्रभारी अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह के खिलाफ ACB जांच का आदेश दिया है।

रास बिहारी सिंह पहले ही सरकार द्वारा निलंबित किये जा चुके हैं। उनके खिलाफ प्राप्त परिवाद के आलोक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) द्वारा FIR दर्ज की गयी थी।

आरोपित के विरुद्ध आय की तुलना में व्यय 199 प्रतिशत अधिक पाये जाने के आलोक में PE दर्ज करने के बिन्दु पर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (निगरानी), रांची (झारखंड ) को अनापत्ति संसूचित (No Objection Reported) करने के प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया

Share This Article