Revenue Employee Arrested Taking Bribe: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रांची के चान्हो अंचल के राजस्व कर्मचारी व्यांजन मिंज उर्फ मेजामिल कुजूर को सात हजार रिश्वत लेते शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।
DG अनुराग गुप्ता ने बताया कि ACB को सुनीत उरांव ने लिखित आवेदन देकर सूचित किया था कि उन्होंने सनिया उरांव से पांच डिसमील जमीन खरीदा था। उक्त जमीन का म्यूटेशन कराने के ऑनलाईन आवेदन किया।
इसके बाद चान्हो (Chanho) के राजस्व कर्मचारी से मिलकर म्यूटेशन के संबंध में बात करने पर चान्हो अंचल के राजस्व कर्मचारी म्यूटेशन (Revenue Employee Mutation) करने के एवज में 11 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। आग्रह विनती करने पर मामला सात हजार में तय हुआ।
DG ने बताया कि आवेदन का ACB के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार प्रजापति से सत्यापन कराने पर मामला सही पाया गया। इसके बाद मामला दर्ज करते हुए ACB टीम ने अंचल कार्यालय में सात हजार रुपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।