बुकरु चौक पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को भी पीटा

साथ ही पिठौरिया थाना के एसआई मोबिन खान से ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की है। ग्रामीण मौके पर पहुंची पुलिस से भी उलझ गए

News Desk
1 Min Read

Bukru Chowk: राजधानी रांची के Kanke थानांतर्गत बुकरु चौक के समीप रविवार को हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तेज Speed Bikeने एक व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बुकरू निवासी पवनक्षमुंडा के रूप में हुई है।

वहीं घटना केबाद स्थानीय लोगों ने दो बाइक राइडरों को पकड़ा और हंगामा किया। आक्रोशित ग्रामीणों में सड़क जाम कर दिया और काफी देर तक हंगामा किया।

साथ ही पिठौरिया थाना के एसआई मोबिन खान से ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की है। ग्रामीण मौके पर पहुंची पुलिस से भी उलझ गए।

Share This Article