गिरिडीह पत्थर खदान में हादसा, मजदूर की मौत

इसी दौरान एक बड़ा चट्टान टूट कर सीधा पोकलेन मशीन में गिर पड़ा, जिसे सिकंदर पंडित की जहा मौके पर मौत हो गई

News Desk

गिरिडीह: धनवार थाना (Dhanwar Police Station) क्षेत्र के परोडीह गांव (Parodih Village) में बुधवार को पत्थर खदान में पोकलेन मशीन में आग लगने एवं पोकलेन में दबने से सिकंदर पंडित (30) की मौत हो गई।

मृतक सिकंदर पंडित कोडरमा के पूर्णाडीह का रहने वाला था। इस हादसे में पोकलेन पूरी तरह से जल गई ।

सिकंदर पारोडीह के पत्थर खदान (Stone Quarry) में काम करता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद धनवार थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई है।

पुलिस इसका पता लगाने में जुटी

जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल (Crime Scene) पहुंच कर पत्थर खदान का हाल देखा। जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी पारोदीह पत्थर खदान पहुंचे।

घटना के बाद खदान के लीज धारक और मुंशी खदान से फरार हो गये । खदान वेध है या अवैध यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।

सिकंदर पंडित की जहा मौके पर मौत हो गई

बताया जाता है कि सिकंदर पंडित पत्थर खदान में करीब 300 सौ फीट अंदर पोकलेन में चढ़ कर चट्टान काटने का काम कर रहा था।

इसी दौरान एक बड़ा चट्टान टूट कर सीधा पोकलेन मशीन में गिर पड़ा, जिसे सिकंदर पंडित की जहा मौके पर मौत हो गई।