कोडरमा चमारो पत्थर खदान में हादसा, चालक की मौत

Digital News
1 Min Read

कोडरमा: जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत चमारो मंडी मौजा जमडीहा में रविवार को भीम साहू के चमारो स्थित खदान (Mine) में 200 फिट गड्डा खदान से बोल्डर लोड (Bolder Load) कर ऊपर आ रहे हाईवा (Hiwa) के गिर जाने से ड्राइवर (Driver) की मौत (Death) हो गयी।

हाइवा भीमेडीह निवासी मुकेश कुमार ठाकुर का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान ओमप्रकाश यादव निवासी कुंडीधनवार, थाना नवलशाही के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि नवलशाही थाना क्षेत्र में ऐसे कई खदान संचालित हैं जहां आए दिन घटना होती है। पुलिस ने शव (Deadbody) को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया है।

मौके पर डोमचांच अंचल निरीक्षक श्रीराम पासवान, थाना प्रभारी पंचम तिग्गा, एसआई रंजीत कुमार, एएसआई कृष्णा राम अपने दलबल के साथ मौजूद थे।

Share This Article