रांची: नामकुम थाना के पास एक ट्रक ने एक स्कूटी को रौंद दिया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि स्कूटी सवार एक अन्य महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला कांके थाना क्षेत्र की रहनेवाली थी। नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
घायल महिला और बच्चा बात करने की स्थिति में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि एक स्कूटी पर सवार दो महिलाएं एक बच्चे के साथ नामकुम से दुर्गा सोरेन चौक की ओर आ रही थी।
इसी दौरान नामकुम थाना के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। इससे स्कूटी चला रही महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि, एक महिला और बच्चे को गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया है।
इधर, घटना के बाद ट्रक चालक भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की चौकसी की वजह से ड्राइवर को पुलिस ने एक किलोमीटर दूर तक खदेड़कर पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है और गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है।