रामगढ़ : रक्षा मंत्रालय देश के 44 अकाउंट्स ऑफिस को अब नया रूप देने जा रहा है। इस कड़ी में रामगढ़ के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में भी आधुनिक सुविधाओं से लैस अकाउंट्स ऑफिस बनेगा।
गुरुवार को रक्षा लेखा महानियंत्रक रजनीश कुमार के द्वारा पीआरसी परिसर में भूमि पूजन किया गया। इस दौरान उनके साथ पटना के रक्षा लेखा नियंत्रक दिलीप कुमार भी मौजूद थे।
रक्षा लेखा महानियंत्रक रजनीश कुमार ने बताया कि देश के 10 लाख जवानों को खुश रहने के लिए अकाउंट्स ऑफिस लगातार काम करता है। देश में 44 अकाउंट्स ऑफिस रक्षा मंत्रालय की ओर से चलाया जाता है।
यह मॉडल अकाउंट ऑफिस 18 महीनों में तैयार हो जाएगा
यह ऑफिस हमारे जवानों और पदाधिकारियों को समय पर वेतन देने और उनकी सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए काम करता है।
ऐसे में यह जरूरी है कि सेना के जवानों को खुशनुमा माहौल दिया जाए। उसके लिए बेहतर बिल्डिंग और समय पर वेतन देने के लिए बेहतर अकाउंट होना जरूरी है। इसी कड़ी में रामगढ़ में भी एक मॉडल अकाउंट ऑफिस का निर्माण किया जा रहा है।
यह मॉडल अकाउंट ऑफिस 18 महीनों में तैयार हो जाएगा। इसके अतिरिक्त रक्षा मंत्रालय की ओर से सीटीएस सॉफ्टवेयर भी जल्द ही लाया जाएगा। इसके तहत देश के सभी 44 अकाउंट ऑफिस को मर्ज कर दिया जाएगा। कहीं से भी सेना के जवानों को कोई दिक्कत ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।