मेदिनीनगर: एसपी संजीव कुमार के निर्देश पर छतरपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने पीपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखनदिया स्थित एमजीसीपीएल पत्थर माइंस में पोकलेन जलाने के आरोपी रामसागर राम को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पीपरा के थाना प्रभारी अभिजीत गौतम के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के पास से उक्त कांड में प्रतियुक्त मोबाइल जब्त किया गया है।
इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
इस दौरान गठित एसआईटी टीम में एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह, थाना प्रभारी अभिजीत गौतम, एसआई अभयानंद , अजय कुमार सिंह, सहित आईआरबी के जवान भी शामिल थे।