हॉलीवुड वेब सीरीज में काम दिलाने के नाम पर अभिनेत्री और उसकी मां को ठगने का आरोप, दो गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री को कथित तौर पर हॉलीवुड वेब सीरीज में किरदार दिलाने का वादा कर ‘ऑडीशन’ के नाम पर संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह भेजा गया

News Aroma Media
4 Min Read

मुंबई: Mumbai Police  ने अभिनेत्री और उसकी मां को ठगने के आरोप (Cheating The Actress and Her Mother) में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री को कथित तौर पर हॉलीवुड वेब सीरीज (Hollywood Web Series) में किरदार दिलाने का वादा कर ‘ऑडीशन’ (Audition) के नाम पर संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह भेजा गया, जहां उसे बाद में कथित मादक पदार्थ के मामले में पकड़ लिया गया। वहीं उसकी मां को संपत्ति (Real Estate) के सौदे में भारी कमीशन का वादा कर ठगा गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सोमवार को रवि बोभते और एंटनी पॉल को गिरफ्तार किया। पॉल ने अभिनेत्री की मां प्रमिला परेरा (56) को हैदराबाद में संपत्ति (Real Estate) के सौदों में भारी कमीशन देने का वादा किया था।

हॉलीवुड वेब सीरीज में काम दिलाने के नाम पर अभिनेत्री और उसकी मां को ठगने का आरोप, दो गिरफ्तार-Accused of cheating actress and her mother in the name of getting work in Hollywood web series, two arrested

हिंदी वेब सीरीज, फिल्मों तथा नाटकों में काम कर चुकी

अधिकारी ने बताया कि प्रमिला के अपराध शाखा में शिकायत करने के बाद यह मामला सामने आया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी क्रिसन को हॉलीवुड वेब सीरीज में किरदार दिलाने के नाम पर ठगा गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

शिकायत के मुताबिक आरोपी बोभते ने खुद को वेब सीरीज ‘फाइनेंसर’ (Web Series Financier) बताया और प्रमिला से कहा कि वह भारत तथा संयुक्त अरब अमीरात के बीच एक ‘प्रोजेक्ट’ पर काम कर रहा है।

शिकायत के अनुसार, बोभते ने क्रिसन (Chrisson) को एक किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया।

क्रिसन हिंदी वेब सीरीज, फिल्मों तथा नाटकों में काम कर चुकी हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रमिला ने इस प्रस्ताव पर अपनी बेटी के साथ चर्चा की और आरोपी के साथ मुलाकात के बाद तय हुआ कि क्रिसन ‘ऑडीशन’ के लिए विदेश जाएगी।

हॉलीवुड वेब सीरीज में काम दिलाने के नाम पर अभिनेत्री और उसकी मां को ठगने का आरोप, दो गिरफ्तार-Accused of cheating actress and her mother in the name of getting work in Hollywood web series, two arrested

बेटी शारजाह में अफीम और गांजे के साथ पकड़ी गई

उन्होंने बताया कि अभिनेत्री को दुबई जाना था लेकिन उसका विमान टिकट एक अप्रैल को मुंबई से शारजाह (Sharjah) के लिए लिया गया। उसे तीन अप्रैल को वापस आना था। उन्होंने बताया कि इसी बीच प्रमिला संपत्ति का सौदा करने के लिए पॉल के साथ हैदराबाद गई।

अधिकारी ने बताया कि जब प्रमिला हैदराबाद में थी तब उन्हें फोन आया कि उनकी बेटी शारजाह में अफीम और गांजे के साथ पकड़ी गई हैं।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रशासन ने इस मामले की सूचना भारतीय दूतावास (Indian Embassy) को दी जिसने मुंबई पुलिस को सूचित किया।

हॉलीवुड वेब सीरीज में काम दिलाने के नाम पर अभिनेत्री और उसकी मां को ठगने का आरोप, दो गिरफ्तार-Accused of cheating actress and her mother in the name of getting work in Hollywood web series, two arrested

मामले की जांच जारी

अधिकारी ने बताया कि पॉल ने प्रमिला से कहा कि शारजाह (Sharjah) में उसकी बड़ी जान-पहचान है और क्रिसन की मदद के लिए उनसे 80 लाख रुपये मांगे। इससे प्रमिला को एहसास हुआ कि उन्हें और उनकी बेटी को ठगा गया है और उन्होंने अपराध शाखा में शिकायत की।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि पॉल और बोभते (Paul and Bobhte) ने मिलकर मां-बेटी को ठगने की साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Share This Article