रामगढ़ : दिल्ली पुलिस ने झारखंड के रामगढ़ जिले से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के नवीकरीम थाना की पुलिस ने इस शख्स को रामगढ़ पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, इस शख्स पर दिल्ली में कई होटल व्यवसायियों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम इसराइल आफरीन है, जो रामगढ़ के गोलपार का रहनेवाला है।
उस पर दिल्ली के एक होटल व्यवसायी अमित चड्डा को भी चकमा देने का आरोप है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रामगढ़ और दिल्ली पुलिस ने मिलकर उसे एक होटल से गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक, शहर के गोलपार निवासी इसराइल आफरीन दिल्ली के पहाड़गंज झंडेवाला के पास 20 वर्षों से युग होटल को लीज में लेकर चला रहा था।
इस बीच पिछले वर्ष 2020 के दिसंबर में उसने होटल मालिक अमित चड्ढा की पत्नी के साथ बैंक से रुपये निकासी करने गया था। बैंक से 70 लाख रुपये निकालकर बाहर निकली, तो उन्होंने रुपये से भरे बैग को इसराइल को दे दिया।
इस बीच वह बैग लेकर फरार हो गया। इसे लेकर दिल्ली के नवीकरीम थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी।
इस बीच इसी वर्ष फरवरी महीने में आरोपी के परिचित एक व्यक्ति आबिद कौसर ने मध्यस्थता कर मालिक को चार लाख 99 हजार रुपये अकाउंट में ट्रांसफर करवाया।
इसके बाद से उसका कोई पता नहीं मिल रहा था। होटल मालिक और उनके परिचित व्यक्ति दिल्ली पुलिस के साथ रामगढ़ पहुंचे और आरोपी को पकड़ा।
जबकि, पुलिस की कार्रवाई के दौरान उसके साथी भाग गये। पुलिस ने बताया कि आरोपी को दिल्ली ले जाया जायेगा।