रांची: अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) की रांची साइबर क्राइम थाना ने सिम बंद होने के नाम पर चार लाख 90 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम रवि कुमार शर्मा (22) बताया गया है। वह गिरिडीह के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कुम्हरलाटो गांव का रहने वाला है। इसके पास से एक मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड और तीन सिम कार्ड बरामद किया गया है।
साइबर थाना की डीएसपी नेहा बाला ने शनिवार को बताया कि 12 अप्रैल 2021 को पुनदाग निवासी विनोद कुमार टोप्पो ने अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ चार लाख 90 हजार की ठगी का मामला दर्ज करवाया था।
मामले में साइबर अपराधी ने बीएसएनएल सिम बंद होने के नाम पर ब्लक
एसएमएस भेज कर मोबाइल नंबर बंद ना होने की स्थिति में रिचार्ज करवाने के लिए स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन एनीडेस्क और क्विक सपोर्ट मोबाइल में डाउनलोड करवा कर चार लाख 90 हजार रुपये की साइबर ठगी कर लिया गया।
डीएसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में एक साइबर अपराधी को गिरिडीह से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।