धनबाद में दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: झामुमो नेता एवं गोरखूंटी भौरा निवासी शंकर रवानी और उनकी पत्नी बालिका देवी की हत्या के मामले में सुदामडीह पुलिस ने गिरिडीह जिले के शबाना रोड गद्दी मोहल्ला निवासी जमील अहमद के 22 वर्षीय पुत्र शाकिब हुसैन को गिरफ्तार किया।

सिंदरी डीएसपी अजित कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जोड़ापोखर निरीक्षक उमेश प्रसाद सिंह, सुदामडीह पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर आरोपित शाकिब को पकड़ा। उसने गुनाह कबूल कर लिया है।

साथ ही दो लाख रुपये लेकर एक सहयोगी के साथ हत्या की बात स्वीकार की है।

सिंदरी डीएसपी अजित कुमार सिन्हा ने इस संबंध में बताया कि शाकिब हुसैन के ऊपर गिरिडीह नगर थाना के हवलदार को चाकू मारकर हत्या, वाहन में आगजनी, मोबाइल छिनतई समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हत्याकांड मामले में अभी तक पांच आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article