धनबाद : जालसाजी के आरोप में जेल में बंद वैज्ञानिक अजय कुमार द्विवेदी (Ajay Kumar Dwivedi) आज बुधवार को धनबाद मंडल कारा से जमानत पर रिहा हुए।
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पूजा पांडे की अदालत ने आरोपी को जमानत पर मुक्त करने का निर्देश दिया है। बता दें आरोपी वैज्ञानिक के खिलाफ बलियापुर थाना में वर्ष 2014 में जालसाजी (Forgery) करने का आरोप लगाया गया था।
अरुण तिवारी ने मुकदमे की पैरवी की
वैज्ञानिक अजय कुमार द्विवेदी पर बलियापुर स्थित बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में 99 हजार 976 रुपए का घोटाला करने का आरोप था।
पुलिस ने आरोपी को 12 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी की ओर से अधिवक्ता अरुण तिवारी (Arun Tiwari) ने मुकदमे की पैरवी की।