JSSC-CGL परीक्षा को प्रभावित करने का आरोप, दो संदिग्ध हिरासत में

News Update
2 Min Read

JSSC-CGL Exam In Dhanbad: धनबाद में शनिवार को 74 परीक्षा केंद्रों पर JSSC-CGL परीक्षा (JSSC-CGL Exam) शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

इसमें करीब 28 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। हालांकि, इस परीक्षा को प्रभावित करने के आरोप में दो संदिग्ध व्यक्तियों को धनबाद पुलिस ने हिरासत में लिया है।

इस संबंध में धनबाद SSP हरदीप पी जनार्दन (Hardeep P Janardhanan) ने बताया कि लोहरदगा SP से सूचना मिली थी कि धनबाद में हो रहे JSSC-CGL परीक्षा को कुछ लोग प्रभावित करने की कोशिश कर रहे है।

SDPO के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया

जिसके बाद सिंदरी SDPO के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मामले के सत्यापन के बाद झरिया से दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।

SSP ने बताया कि इनके पास से तीन मोबाइल फोन, तीन ATM कार्ड, तीन ब्लेंक चेक, 21 छात्रों का रोल नंबर, नाम और परीक्षा केंद्र का डिटेल बरामद हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्हें बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में एक बिहार के जहानाबाद और दूसरा बोकारो के गोमिया का निवासी है। पुलिस उन दोनों से पूछताछ शुरू कर चुकी है और इस संबंध में लोहरदगा पुलिस (Lohardaga Police) को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

Share This Article