होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार, होटल मालिक के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: मेरठ और गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली के ख्याला इलाके से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। एक होटल में थूककर रोटी बनाते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

आरोपित रोटी को तंदूर में डालने से पहले उसपर थूक रहा है।

वीडियो के संज्ञान में आने के बाद ख्याला थाना पुलिस ने उस होटल की पहचान कर आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

 रोटी बनाने वाले आरोपितों की पहचान इब्राहिम और उसके साथी सबी अनवर के रूप में हुई है।

आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने संक्रमण फैलाने और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य सामग्री बेचने का केस दर्ज किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही पुलिस ने दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत होटल मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी शख्स ने पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त के ट्विटर हैंडल का एक वीडियो भेजा है। इसमें देखा गया कि रोटी बनाने की प्रक्रिया के दौरान एक व्यक्ति आटे पर थूक रहा है।

वीडियो बनाने वाले ने दावा किया कि यह मामला पश्चिम जिला के ख्याला इलाके का है।

वीडियो को ख्याला थाना को भेजकर इसपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

थाना प्रभारी गुरसेवक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वायरल वीडियो की जांच शुरू की और उस होटल चांद की पहचान कर ली, जिसमें वीडियो बनाया गया था। यह होटल विष्णु गार्डन इलाके में स्थित है।

जांच में पता चला कि होटल मालिक आमिर है। वीडियो में रोटी बनाने वाले दोनों युवक होटल में दिख गए।

जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। टीशर्ट पहने युवक की पहचान विष्णु गार्डन निवासी सबी अनवर के रूप में हुई।

 जबकि रोटी बनाने वाले युवक की पहचान इब्राहिम के रूप में हुई।

दोनों आरोपित मूलत: बिहार के किशनगंज के रहने वाले हैं। पूछताछ में इब्राहिम में रोटी पर थूके जाने की बात कबूल कर ली। इसके पीछे के मकसद के बारे में आरोपितों ने कुछ नहीं बताया।

हालांकि पूछताछ में बताया कि रोटी को तंदूर में देने से पहले आटे पर पानी लगाया जाता है।

पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन जमानती धारा होने की वजह से उन्हें जमानत दे दी गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि होटल मालिक के खिलाफ भी दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Share This Article