साहिबगंज: तालझारी प्रखंड (Taljhari Block) के वृंदावन पंचायत (Vrindavan Panchayat) में वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए घोटाले के आरोपी जहांगीर अंसारी को तीनपहाड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
तीनपहाड़ थाना (Teenpahar Police Station) पुलिस ने एक टीम गठित कर शनिवार की रात आरोपी के घर छापेमारी कर घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
छापेमारी (Raid) दल में थाना प्रभारी चिंतामन रजक, धर्मेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।