लातेहार: एक विवाहिता ने टीपू सुल्तान नाम के शख्स पर चाकू के बल पर दुष्कर्म (Rape) करने और उसका अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है।
मामला लातेहार सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ का है। महिला ने लातेहार थाना (Latehar Police Station) में प्राथमिकी दर्ज (FIR) करने के लिए आवेदन दिया है। उसके अनुसार घटना 18 अप्रैल की है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पीड़िता का कहना है कि 18 अप्रैल की दोपहर घर के अन्य लोग बाहर गए थे। वह अकेली थी।
इसी दरम्यान नवागढ़ का टीपू सुल्तान घर में घुस आया और चाकू के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया।
उसके एक साथी ने अश्लील वीडियो बनाया और इसके बारे में जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।