झारखंड में शहीद की विधवा से दुष्कर्म कर 15 लाख रुपये हड़पने का लगाया आरोप

News Alert
1 Min Read

गुमला: गुमला (Gumla) जिले के कामडारा CHC में कार्यरत शहीद की विधवा  ने पालकोट के शंकर सिंह पर दुष्कर्म (Widow Rape) करने और 15 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।

विधवा ने मंगलवार को कामडारा थाना में इस बात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

पीड़िता के अनुसार उसके पति CRPF में जवान थे

CHC कामडारा में कार्यरत और शहीद CRPF जवान की विधवा ने कामडारा थाना में शंकर सिंह नामक एक व्यक्ति पर सात वर्षों से डरा-धमका कर दुष्कर्म करने और उससे 15 लाख रुपये से अधिक की राशि हड़पने का आरोप लगाते हुये प्राथमिक दर्ज करायी है।

थाने मे दिये आवेदन के मुताबिक आरोपी शंकर सिंह, बरंडाटोली, पालकोट का निवासी है। यह फिलहाल खूंटी (Khunti) के दतिया गांव में रहता है।

पीड़िता के अनुसार उसके पति CRPF में जवान थे। वर्ष 2006 मे छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) में उग्रवादी हिंसा मे शहीद हो गए थे। पति के शहीद होने के बाद वर्ष 2009 से वह कामडारा सीएचसी में चतुर्थवर्गीयकर्मी के रूप कार्यरत है।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article