धनबाद में दिव्यांग युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: एक दिव्यांग युवती को (Handicapped Girl) शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने (Sexual Exploitation) के आरोपी
(Accused) रोहित रवानी को सोमवार को लोयाबाद पुलिस ने उसके घर के समीप से हिरासत में (Arrest) लेकर जेल भेज दिया।

बताया जाता है कि दिव्यांग युवती ने (Handicapped Girl) लोयाबाद थाने में बीते माह FIR दर्ज कराई थी।

इसके बाद पुलिस रोहित की तलाश में जुटी थी, किंतु वह लगातार फरार चल रहा था।

सोमवार को आरोपी (Accused) के संबंध में गुप्त सूचना मिलने के बाद लोयाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में (Arrest) ले लिया और न्यायिक हिरासत में (Judicial Custody) जेल भेज दिया।

TAGGED:
Share This Article