धनबाद: बीते 13 अप्रैल को धनबाद (Dhanbad) के बरवाअड्डा थाना (Barwadda Police Station) क्षेत्र में मोबाइल फोन व्यवसायी रोहित कुमार ठाकुर के ऊपर गोलीबारी करने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।
धनबाद पुलिस (Dhanbad Police) ने इस घटना के मास्टरमाइंड दुर्गा साव को बोकारो से गिरफ्तार कर लिया है।
DSP अमर कुमार पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
1 मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल फोन भी जब्त
उन्होंने बताया कि बीते 13 अप्रैल को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित लोहारबरवा बाजार में मां विध्यवासिनी मोबाइल फोन दुकान के मालिक रोहित कुमार ठाकुर उर्फ पिंटू के ऊपर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था।
जिसके बाद इस मामले के उद्भेदन को लेकर धनबाद SSP के निर्देश पर बनाई गई विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस घटना के मुख्य आरोपित दुर्गा साव को बोकारो के वास्तु बिहार फेज 2 से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इसके पास से 1 मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
रांची में भी हत्या के एक मामले में यह आरोपी
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान इसने मोबाइल फोन व्यवसायी के ऊपर गोली चलाने की बात भी काबुल किया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपित का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। रांची में भी हत्या के एक मामले में यह आरोपी है।
उन्होंने बताया कि बरवाअड्डा में इसके द्वारा अंजाम दी गई घटना में तीन और लोगों की संलिप्तता है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।