चाईबासा: किरीबुरु थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को भगाकर ले जाने वाले आरोपी (Kidnapping Accused) शमबाज आलम उर्फ शहबाज मंसूरी (Shahbaz Mansoori) को रविवार को नाबालिग के साथ जमशेदपुर से गिरफ्तार किया।
बता दें कि पुलिस अधियक्ष आशुतोष शेखर (Ashutosh Shekhar) के निर्देशानुसार और किरीबुरु के SDPO अजीत कुमार कुजूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा के नेतृत्व में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया।
जिसके बाद पुलिस दोनों को जमशेदपुर से किरीबुरु (Kiriburu) लाई है। हालांकि दोनों की गिरफ्तारी के बारे में अभी पुलिस कुछ पुष्टि नही कर रही।
2 लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप
बता दें कि प्रोस्पेक्टिंग (Prospecting) निवासी 17 वर्षिय नाबालिग युवती को शहबाज आलम उर्फ शहबाज मंसूरी, 23 जून की शाम को भगाकर ले गया था।
युवती के पिता ने इस मामले में किरीबुरू थाना में शनिवार को शिकायत दर्ज कराया था। उन्होंने शहबाज (Shehbaz) पर दो लाख रुपये की फिरौती मांगने का भी आरोप लगाया था।
किरीबुरू पुलिस (Kiriburu Police) ने घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी को पकड़ने के लिए पड़ताल शुरू कर दी थी। फ़िलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।