Jamshedpur News: गम्हरिया स्टेशन के पास पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला की गंगाजल घाटी थाना पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया। इस जोड़े में लड़की नाबालिग बताई जा रही है। पुलिस ने नाबालिग को भगाने के आरोपी सोमनाथ दास को गम्हरिया से गिरफ्तार किया।
क्या है मामला
बीते 19 सितंबर 2023 को आरोपी निरसा, धनबाद निवासी सोमनाथ दास नाबालिग को लेकर गंगाजल घाट से लेकर फरार हुआ था। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को मोबाइल ट्रेकिंग के जरिए आदित्यपुर पुलिस की मदद से आरोपी पकड़ा गया।