गिरिडीह: चोरी कांड के अभियुक्त विवेक कुमार उर्फ विक्की को बेंगाबाद पुलिस ने छापामारी के दौरान बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना गिरिडीह में बेंगाबाद निवासी विवेक कुमार के खिलाफ चोरी की घटना में नामजद अभियुक्त था। पुलिस को चकमा देकर फरार था।
गिरफ्तारी के बाद बेंगाबाद थाना पुलिस ने कांड 13/21 अंकित करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी श्री कांत ओझा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सूरज राम उर्फ टिंकू देवरी के बादाबांध का रहने वाला है।
वह कोलकाता से एक अपाची बाइक चोरी कर मधुपुर से गिरिडीह की ओर जा रहा था।
पुलिस को जांच करते देख अपराधी घबरा गया और चकमा देकर भागने की फिराक में था।
मगर पुलिस टीम द्वारा उसे घेर कर पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।