Acer Launched Split AC : Acer के भारत (India) में लैपटॉप और स्मार्टफोन (Laptop and Smartphone) के बाद AC (Air Conditioner) और Washing Machine जैसे Product मार्केट में अब मिल रहे हैं।
कंपनी ने अपनी प्रीमियम रेंज (Premium Range) के कई स्मार्ट TV भी लॉन्च किए हैं। इसमें 65 Inch और 75 Inch के दो बड़े साइज के TV शामिल हैं। साथ ही Acer ने AC भी लॉन्च किया है। आइए जानते हैं डिटेल में…
साथ ही यह तेज कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता
एयर कंडीशनर (Air Conditioner) को खरीदना अब आसान हो गया है। इसमें आपको कई विशेषताएं मिलती हैं। AC की सबसे बड़ी खासियत है कि इसका Indoor यानी कमरे में आपको काफी कम शोर मिलता है।
साथ ही यह तेज कूलिंग टेक्नोलॉजी (Cooling Technology) के साथ आता है। इसका मतलब है कि आपको शानदार कूलिंग भी मिलेगी। इस AC में इनवर्टर टेक्नोलॉजी (Inverter Technology) भी शामिल है। यानी यह बिजली की बचत (Power Saving) के लिए एक अच्छा विकल्प है।
Acer के एसी Range में 1.0 टन के विकल्प शामिल
Acer के एसी Range में 1.0 टन, 1.5 टन और 2.0 टन के विकल्प शामिल हैं। इन AC में सुपर चिल मोड भी होता है जो अधिक कूलिंग (More Cooling) देता है।
4-Way Convertable Technology भी मिलती है जो कमरे के चारों तरफ से एसी की कूलिंग को समान बनाती है। इन सभी Features के समान मूल्य के अनुसार ये एक बेहतरीन विकल्प हैं। इस AC की कीमत 27,999 रुपए है।
एयर कंडीशनर और वॉशिंग मशीन
Acer की हेलो सीरीज (Hello Series) के एयर कंडीशनर (Air Conditioner) और वॉशिंग मशीन E-Commerce और ऑफलाइन बाजार (Offline Bazaar) में 8 अप्रैल से उपलब्ध हैं।
ये वॉशिंग मशीन 6.5 किलो, 7.0 किलो, 7.5 किलो और 8.0 किलो की Capacity में उपलब्ध होंगी और कई प्रीमियम फीचर्स जैसे केयर टेक, बिल्टइन हीटर और AIsense से लैस होंगी। इनकी लॉन्च कीमत 13,499 रुपये होगी।
AC में सुपर चिल मोड जैसे फीचर्स
Acer के एयरकंडीशनर भी इस रेंज में शामिल होंगे जिनमें 1.0 टन, 1.5 टन और 2.0 टन के ऑप्शन्स उपलब्ध होंगे। AC में सुपर चिल मोड और 4-Way Convertable Technology जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इनकी कीमतें शुरुआत में 27,999 रुपये से शुरू होंगी। Acer की हेलो सीरीज (Hello Series) के एयर कंडीशनर और वॉशिंग मशीन इंडस्ट्री (Washing Machine Industry) की बेहतरीन वॉरंटी और सर्विस के वादे के साथ Consumers को उपलब्ध होंगे जो इन प्रॉडक्ट की क्वालिटी और विश्वसनीयता को सुस्थित करते हैं।